Home Movies Download इंटरनेट से हिंदी में मूवी कैसे डाउनलोड करें?

इंटरनेट से हिंदी में मूवी कैसे डाउनलोड करें?

0
इंटरनेट से हिंदी में मूवी कैसे डाउनलोड करें?

हिंदी में मूवी कैसे डाउनलोड करें? : लॉकडाउन में घर बैठकर सभी परेशान हो चुके होंगे । ऐसे में अगर फॅमिली के साथ अपनी मन पसंद फिल्म देखने का मजा ही कुछ और है । करोना जैसे महामारी के चलते । फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान भुगतना पड़ा है । इसी कारण फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव देखने को मिले ।

इंटरनेट से हिंदी में मूवी कैसे डाउनलोड करें?

हमारे भारत देश में मुफ्त में मिलने वाली चीजों का मजा ही कुछ अलग है । जैसे की हरी मिर्ची के साथ धनिया फ्री मिल जाएं तो क्याा बात है । वैसे ही फ्री में अगर जिओ की सिम मिल जाएं । तो लोग लाइन में खड़े हो जाते है । फिर बात अगर मूवी की हो । तो हर कोई फ्री में मूवी डाउनलोड कर देखना चाहता है ।

आज हम आपको हमारे इस पोस्ट के तहत । फ्री में मूवी डाउनलोड करने के लिए कुछ तरकीब बताएँगे । तो जनाब देर किस बात की । हमारे इस पोस्ट को पूरा ध्यान लगाकर पढ़िए । कही कुछ चीज छूट न पाए ।

फ्री में आसानी से क्यों नहीं डाउनलोड होती फिल्मे ?

एक फिल्म बनाने के लिए अभिनेता, डायरेक्टर और सभी सह-कलाकारों की मेहनत, समय और पैसे खर्च होता है । ऐसे में उनका कमाई का जरिया सिर्फ बॉक्स ऑफिस है । जहा लोग उनकी फिल्म को पसंद करते है । और वही से फिल्म की कमाई होती है । अगर फिल्म फ्लॉप हो गई तो नुकसान फिल्म के सभी लोगों को होता है ।

Lockdown जैसा माहौल के समय फिल्म इंडस्ट्री को बहुत नुकसान हुआ । उसी के चलते उन्होंने डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी फिल्म से लेकर सीरीज तक रिलीज़ करवाई । लेकिन इसे देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य है

पहले जो फिल्मे कही से भी आसानी से डाउनलोड की जाती थी । आज उसी के लिए हमे काफी समय ढूँढना पड़ता है ।
साल २०२० में सरकार ने इंटरनेट संबंधी सभी चीज़ों को सख्त कानून लगाया है । यही वजह है की लोग इंटरनेट से आसानी से मूवीज डाउनलोड नहीं कर सकते । इसका एक और कारण है torrenting sites । जैसे की KickAss Torrents , ExtraMovies, Filmywap, का सरकार के नियमो के अनुसार बंद हो जाना ।

कुछ ऐसे sites जहाँ होती है फ्री movies download

हम आपको कुछ ऐसे sites के बारे में बताएँगे । जहाँ से आप बॉलीवुड, हॉलीवुड, टॉलीवूड की कोई भी फिल्म फ्री में डाउनलोड कर सकते है ।
यही नहीं, आपको इन sites पर release date के पहले ही आपको कुछ फिल्मे मिल जाएगी ।

1) Filmy4Wap :

यह सभी लोगों की पसंदीदा site है। जहाँ पर हर latest मूवी डाउनलोड कर सकते है । फ़िलहाल में Filmy4Wap साइट ने कुछ बदलाव किए है । जैसे 400MB और 1GB मूवी अच्छी गुणवत्ता के साथ डाउनलोड । जब की दूसरी sites पर 300Mb और picture quality भी ख़राब मिलती है ।

2) fastmovie.org :

इस site से आप जल्द ही मूवी डाउनलोड कर सकते है । fastmovie.org site से एक साथ २-३ फिल्मे डाउनलोड कर सकते है ।

3) movielovers.cc :

दोस्तों, इस site से सभी movie lovers अपनी पसंदीदा फिल्म डाउनलोड जरूर करे । मूवी डाउनलोड करते समय कुछ दिक्कत होती हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ।

ऐसे ही कुछ और पॉपुलर साइट्स :

  • 123movies
  • Isaimini
  • Movierulz
  • Khatrimaza
  • Tamilrockers
  • Todaypk
  • Filmywap
  • 9xmovies

आसानी से इंटरनेट से मूवी कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप इंटरनेट से बिना परेशान हुए मूवी डाउनलोड करना चाहते है । तो इस तरीकों को जरूर फॉलो करें ।

1) Movie Downloading Site: इंटरनेट से हिंदी में मूवी कैसे डाउनलोड करें?

ऊपर दिए गए मूवी DOWNLOADING SITE से आप डाउनलोड कर सकते है ।
लेकिन सबसे बेहतर साइट से ही मूवी डाउनलोड करना चाहिए । चलिए तो आज हम Filmywap साइट से ही फिल्म डाउनलोड करते है ।
इस साइट पर आपको हर किस्म की बॉलीवुड, हॉलीवुड, टॉलीवूड और अन्य भाषाओ की फिल्मे डाउनलोड कर सकते है । तो चलिए शुरू करते है ।

1) सबसे पहले अपने मोबाइल का फ़ास्ट नेट शुरू करें ।

२) अब GOOGLE CROME में जाकर https://filmywap.desi/ पर क्लिक करें ।

३) Site खुलने के बाद जिस भी केटेगरी की मूवी डाउनलोड करनी हो उस option पर क्लिक करें ।

4) अब उस Category में जितनी भी नई मूवी होगी । सब आपके स्क्रीन पर होगी । नए मूवी पहले दिखेगी और पुराने मूवी बाद में । जिस भी मूवी को डाउनलोड करना हो उस पर क्लिक करें । आप चाहे तो सर्च बॉक्स में मूवी का नाम डाल सकते है । इससे आपको मनपसंद फिल्म ढूंढने में दिक्कत नहीं होगी ।

५) अब आपको मूवी फॉर्मेट सेलेक्ट करना है । जैसे 3GP, MP4 या MKV । अगर कम डाटा में मूवी डाउनलोड करना हो । तो 3GP करे । ज्यादा डाटा साथ में अच्छी क्वालिटी के लिए MP4 बेस्ट रहेगा ।

६) मूवी फॉर्मेट और क्वालिटी सेलेक्ट करने के बाद । जैसे ही आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करते हो । मूवी डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी । मूवी डाउनलोड करने की स्पीड पुरे तरह से आपके इन्टरनेट पर निर्भर करती है

२) Using Torrent Downloader

आप सभी ने Torrent के बारे में जरुर सुना होगा । यहा से आप कुछ भी फ्री में डाउनलोड कर सकते है । Torrent का सबसे ज्यादा इस्तेमाल फ्री मूवी डाउनलोड करने के लिए किया जाता है । तो चलिए जानते है Torrent से मूवी कैसे डाउनलोड करे ।

1) सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फोन में एक एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होगा । जिसका नाम Frostwire है । यह एप्लीकेशन आपको Torrent से मूवी Download करने देता है।

2) अब Frostwire App को click करे । search box में किसी भी मूवी का नाम डाले ।

3) अब हर quality में वो मूवी आपको दिखेगी । आपको जिस भी क्वालिटी में मूवी डाउनलोड करना हो । उस पर क्लिक करे ।

4) डाउनलोड करने से पहले आपको Download Confirm करना है । इसलिए OK पर क्लिक करे ।

5) अब कुछ ही सेकंड में वो मूवी डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा । और डाउनलोड होने के बाद आप उसे देख सकते है ।

For More articles like इंटरनेट से हिंदी में मूवी कैसे डाउनलोड करें? you can refer this:

Kerala Lottery Result Today 2020: LIVE Winner List Updated
UP Ration Card List: उत्तर प्रदेश (यूपी) राशन कार्ड लिस्ट २०२०: APL, BPL New List

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here