Home PM Yojana UP Ration Card List: उत्तर प्रदेश (यूपी) राशन कार्ड लिस्ट २०२०: APL, BPL New List

UP Ration Card List: उत्तर प्रदेश (यूपी) राशन कार्ड लिस्ट २०२०: APL, BPL New List

0
UP Ration Card List: उत्तर प्रदेश (यूपी) राशन कार्ड लिस्ट २०२०: APL, BPL New List

UP Ration Card List: उत्तर प्रदेश (यूपी) राशन कार्ड लिस्ट २०२० : APL, BPL New List: भारत के सभी नागरिकों के लिए राशन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) है । राशन कार्ड की वजह से बहुत से लोगो को चिकित्सा लाभ (मेडिकल बेनिफिट) मिलते है । जैसे की बड़े ऑपरेशन में पैसों की छूट । ऐसे में यूपी सरकार Covid19 महामारी में राशन कार्ड से जुडी योजना का लाभ नागरिकों को दे रही है ।

यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2020 उत्तर प्रदेश के खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा जारी की गईं है । यूपी सरकार द्वारा राशन कार्ड सूची में जिन लाभार्थियों को लाभ मिलने वाला है उनके नाम जारी कीए गए है । उन लाभाथियों को खाद्य पदार्थ जैसे गेहू, चावल , दाल, चीनी आदि रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी | राज्य सरकार ने परिवार की वार्षिक आय के अनुसार एपीएल, बीपीएल तथा अंत्योदय सूची में लोगो को वर्गीकृत किया है |

कैसे पता करें उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड की सूची ?

इस योजना से पहले नागरिकों को राशन कार्ड बनवाने के लिए ग्राम पंचायत तथा नगर पालिका के चक्कर काटने पड़ते थे । यही नहीं राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए भी बहुत सी कठिनाई का सामना करना पड़ता था । लेकिन अब राज्य के इच्छुक निवासी ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आसानी से राशन कार्ड बनवा भी सकते हैं । और सूची में अपना नाम भी देख सकते हैं ।

यूपी राशन कार्ड लिस्ट २०२० की मुख्य विशेषताएं : UP Ration Card List Specialities

योजना का नामयूपी राशन कार्ड
किसके द्वारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार
लेखउत्तर प्रदेश (यूपी) राशन कार्ड लिस्ट २०२०
विभागखाद्य और सुरक्षा विभाग
लाभार्थीराज्य के सभी गरीब नागरिक
योजना का प्रकारराज्य सरकार योजना
सरकारी वेबसाइटhttps://fcs.up.gov.in

इस तरह से करें यूपी राशन कार्ड लिस्ट २०२० की ऑनलाइन जाँच UP Ration Card List Online Check.

  • सर्वप्रथम खाद्य विभाग की Official Website पर जाएँ |
UP Ration Card List online check
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर एन एफ एस ए (NFSA) के विकल्प पर जाएँ । और एन एफ एस ए की ‘Beneficiary List‘ पर क्लिक करे ।
  • क्लिक करने के बाद एक नई कंप्यूटर स्क्रीन आएगी । और वही पर यूपी राशन कार्ड 2020 की जिलावार सूची खुलेगी |
UP Ration Card List check your name
  • जिलावार सूची खुलने के बाद क्षेत्र के जिले के अनुसार अपने जिले के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • अपने जिले पर क्लिक करने के पश्चात एक नयी सूची का विवरण आपके सामने खुलेगा |
  • फिर आपको शहरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र के अनुसार Uttar Pradesh Ration Card एन एफ एस ए की पात्रता सूची पर क्लिक करना होगा |
UP Ration Card List patrata such
  • फिर शहरीय या ग्रामीण सूची को चुनने के बाद राशन देने वाले दुकानदारों के नाम की सूची दिखाई देगी ।
  • आपको अपने राशन देने वाले दुकानदार को चुनना होगा |
  • दुकानदार का चयन करने के बाद उस दुकान पर पंजीकृत सभी उम्मीदवारों के नाम के हिसाब से लिस्ट आ जाएगी |
UP Ration Card List list of candidates
  • इसके बाद यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2020 में अपना नाम खोजे |
  • अपना नाम मिलने के बाद अगर आप अपने परिवार के सभी लोगो का नाम देखना चाहते है । तो आप उम्मीदवार के नाम के विकल्प पर क्लिक करें । और फिर अपने परिवार के सभी लोगो का नाम देखें |
UP Ration Card List find your name
  • इस प्रकार सभी इछुक लाभार्थी यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2020 में अपना नाम खोज सकते है |

कैसे खोजें UP Ration Card ( NFSA ) पात्रता सूची में अपना नाम ?

आप सीधे नए राशन कार्ड सूची में अपना नाम पा सकते हैं । इसके लिए आपको निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा ।

  • सबसे पहले आपको खाद्य विभाग उत्तर प्रदेश की Official Website पर जाएँ |
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा |
  • इस होम पेज पर आपको NFSA की पात्रता सूची में खोजे का विकल्प दिखाई देगा | आप इस ऑप्शन पर क्लिक करें |
UP Ration Card List check you name
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा |
  • इस पेज पर आप पात्रता की सूची की जांच, राशन कार्ड संख्या से या राशन कार्ड अन्य विवरण से आदि से कर सकते है |
  • अगर आपको राशन कार्ड संख्या से देखना चाहते है तो इस पर क्लिक कर दे इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा |
UP Ration Card List o2
  • आपको इस फॉर्म में राशन कार्ड संख्या और कैप्चा कोड आदि भरना होगा । और फिर आपको Seach के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • अगर आप राशन कार्ड अन्य विवरण से करना चाहते है तो उस पर क्लिक करे और फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा |
UP Ration Card List list 01
  • इस फॉर्म में आपको जिला ,क्षेत्र , विकास खंड , कार्ड का प्रकार, मुखिया का नाम आदि भरना होगा |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपके सामने पात्रता की सूची खुल जाएगी |

यूपी राशन कार्ड लिस्ट २०२० के लाभ UP Ration Card Benefits

  • आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से अपना नाम राशन कार्ड के सूची में देख सकते है ।
  • जिस व्यक्ति का नाम राशन कार्ड की सूची में नहीं है वह ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है ।
  • जिन लोगों के BPL कार्ड है उन लोगों को सरकारी कामो में भी छूट दी जाएगी । उनके बच्चों को राशन कार्ड की सहायता से छात्रवृति मिलेगी । यही नहीं उनके बच्चों को नौकरी पाने के लिए भी बहुत मदद मिलेगी ।
  • इस BPL कार्ड से आपको राशन सब्सिडी वाले राशन का लाभ मिलेगा । जिसमे गेहूं, चावल, दाल, तेल अदि शामिल है ।

यूपी राशन कार्ड सूची के लिए बेहद जरुरी बातें : UP Ration Card List Most important things.

  • राशन कार्ड सूची में लोगों की सालाना आय और परिवार के आधार पर APL और BPL का चुनाव होगा । इस बार बहुत से लोगों के नाम लिस्ट में आए है ।
  • जिन लोगों की सालाना आय १०,००० से अधिक है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं होगा
  • बल्कि जिन लोगों की सालाना आय १०,००० से कम होगी उन लोगों को कम कीमत पर अनाज और ईंधन प्राप्त होगा ।

यूपी राशन कार्ड सूची योजना 2020 शुरु करने का सरकार का उद्देश्य :

राशन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है । इसीलिए इसकी आवश्यकता हर नागरिक को बहुत जगह पर रहती है । जिनकी सूचि निचे दी हुई है:

  1. सरकार का मुख्य उद्देश्य राशन दुकान से खाद्य पदार्थ जिसमे गेहू, चावल, शक्कर तथा एलपीजी, केरोसेन खारिदने के लिए है ।
  2. बैंक अकाउंट खोलने के लिए
  3. स्कूल-कॉलेज में
  4. कोर्ट-कचेहरी में
  5. मतदान कार्ड बनाने के लिए
  6. मोबाइल सिम कार्ड खरीदने के लिए
  7. पासपोर्ट बनाने के लिए
  8. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए
  9. LPG कनेक्शन के लिए
  10. Life Insurance निकालने के लिए
  11. सरकारी और निजी कार्यालयों में

सरकार द्वारा की गईं राशन कार्ड की श्रेणियाँ और प्रकार UP Ration Card List Types.

राशन कार्ड सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सभी भारतियों को राशन कार्ड प्रदान करता है । इसमें विभिन्न प्रकार की श्रेणिया होती हैं। प्रत्येक एक विशिष्ट आर्थिक ब्रैकेट ( Economic bracket ) से संबंधित होते हैं । और लाभ के स्तर तक पहुंचने में मदद करते हैं । इन आर्थिक श्रेणियों का निर्णय कुल घरेलू आय और परिवार के आधार पर किया जाता है ।

4 प्रकार के होते है राशन कार्ड :

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त 4 प्रकार के राशन कार्ड हैं । आसानी से पहचाने जाने के लिए इन राशन कार्ड को अलग–अलग रंगों में बनाए गए हैं, और लाभ के विभिन्न स्तर प्रदान करते हैं |

  • नीले रंग का राशन कार्ड
  • गुलाबी रंग का राशन कार्ड
  • सफेद या मानद रंग का राशन कार्ड
  • अंत्योदय अन्ना योजना राशन कार्ड

पिछले दो वर्षों में, नकली राशन कार्डों के माध्यम से भ्रष्टाचार को कम करने के प्रयास सरकार कर रहे है । भारत सरकार ने आधार कार्ड के साथ राशन कार्ड को लिंक कर दिया है । यही नहीं इलेक्ट्रॉनिक पीओएस मशीनों का उपयोग करके राशन कार्ड को डिजिटाइज करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू कर दिया है ।

नीले रंग के राशन कार्ड की श्रेणी

  • यह राशन कार्ड (BPL) गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को जारी किया गया ।
  • यह कार्ड नीले, हरे, या पीले रंग के रंग में राज्य या संघीय क्षेत्र के आधार पर रंगा हो सकता है ।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में इस आर्थिक ब्रैकेट की ऊपरी सीमा ६४०० रुपये प्रति वर्ष पर निर्धारित की जाती है ।
  • जबकि शहरी क्षेत्रों में, ऊपरी सीमा रु 11,850 प्रति वर्ष पर निर्धारित की जाती है ।
  • सभी परिवार जिनकी कुल वार्षिक आय इस सीमा के भीतर आती है वे नीले राशन कार्ड के लिए पात्र हैं ।
  • यह कार्ड अधिकतम लाभ की अनुमति देता है । और उन परिवारों को जारी किया जाता है जिनके पास एलपीजी या गैस कनेक्शन नहीं है । उन्हें सब्सिडी वाले खाद्य उत्पादों के अलावा सब्सिडी वाले केरोसिन प्रदान करता है ।

गुलाबी रंग के राशन कार्ड की श्रेणी

  • यह कार्ड उन परिवारों को जारी किया जाता है जिनकी कुल वार्षिक आय गरीबी रेखा से ऊपर होती है ।
  • ग्रामीण इलाकों में, जिन परिवारों की कुल आय 6400 रुपये प्रति वर्ष से अधिक है । और जो सब्सिडी वाले खाद्य उत्पादों तक लेना चाहते हैं उन्हें यह कार्ड जारी किया जाता है । यह कार्ड रंग में नारंगी दिखाई देता है ।
  • शहरी क्षेत्रों में, जिन परिवारों की कुल आय 11,850 रुपये प्रति वर्ष से ऊपर है । उन्हें राशन कार्ड जारी किए जाते हैं और कार्ड का रंग गुलाबी होता है । और इसमें परिवार के मुखिया की तस्वीर भी शामिल होती है ।

सफ़ेद रंग के राशन कार्ड की श्रेणी

  • यह कार्ड उन परिवारों को जारी किया जाता है जो आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं ।
  • जिन्हें सब्सिडी वाले उत्पादों और सेवाओं की आवश्यकता नहीं होती है । ऐसे परिवारों के लिए, राशन कार्ड को सफ़ेद या मानद कार्ड कहा जाता है ।
  • केवल पहचान और आवासीय पते के प्रमाण के रूप में उपयोग किया जाता है ।

अंत्योदय अन्ना योजना कार्ड की श्रेणी

  • यह राशन कार्ड भारत के सबसे गरीब परिवारों को जारी किया जाता है ।
  • जिनके पास आय का स्थिर स्रोत नहीं होता है (यानी) जिनके पास साल भर में अलग-अलग धनराशि आ रही है ।
  • इस श्रेणी में मौसमी श्रमिकों और मजदूरों, बुजुर्गों और बेरोजगारो को शामिल किया जाता हैं ।
  • इस आर्थिक ब्रैकेट के लिए ऊपरी सीमा औसत 250 रुपए प्रति माह पारिवारिक आय होती है ।
  • 3 रुपए प्रति किलो चावल 35 किलोग्राम सहित अत्यधिक सब्सिडी वाली वस्तुओं को मिलने में मदद करता है ।

यूपी राशन कार्ड लिस्ट २०२०: UP Ration Card List Helpline Number

राज्य सरकार द्वारा लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है । उत्तर प्रदेश के जो लोग राशन कार्ड लिस्ट या राशन से जुडी कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो वह हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके प्राप्त कर सकते है ।

हेल्पलाइन नंबर -18001800150 and 1967

For More Such Post:

UP Ration Card List
PM Kisan Samman Nidhi List 2020: 6th latest List किसान सम्मान योजना लिस्ट
Kaliya Yojana List 2020 कालिया योजना : Check Online (Hindi)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here